scriptबिहार: कैबिनेट ने लिया फैसला, मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका | Bihar: Cabinet decides, Corona vaccine will be free | Patrika News
विविध भारत

बिहार: कैबिनेट ने लिया फैसला, मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

Highlights

बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
आईआईटी और पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग की गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी।

नई दिल्लीDec 15, 2020 / 10:46 pm

Mohit Saxena

Nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नई दिल्ली। बिहार कैबिनेट की मंगलवार शाम बैठक हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में तय हुआ कि कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। इस साथ राज्य सरकार अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराएगी।
भारतीय नौसेना युद्धपोतों को 38 नई ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से करेगी लैस

20 लाख रोजगार का होगा सृजन

इसके साथ कारोबार के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा। इसके साथ बिहार सरकार ने 20 लाख रोजगार सृजन का प्रस्ताव दिया है। कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया है। इसके साथ शिक्षण संस्थाओं में आईआईटी और पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग की गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी। तकनीकी शिक्षा में हिंदी भाषा को जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
छात्रों को छात्रवृति

कैबिनेट में कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है, उसमें अविवाहित महिलाओं के इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक पास करने पर 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सभी शहरों में बुजुर्गों के के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने का फैसला लिया गया है।

Home / Miscellenous India / बिहार: कैबिनेट ने लिया फैसला, मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो