विविध भारत

Coronavirus से लड़ाई में Central railway ने उतारा Robot ‘कैप्टन अर्जुन’, जानें कैसे करेगा काम?

Central railway ने कैप्टन अर्जुन ( Captain Arjun ) नाम के एक रोबोट (Robot ) को लॉन्च किया
यह रोबोट ट्रेनों में यात्रियों के प्रवेश होने के समय Covid-19 Infection की जांच करेगा

Jun 12, 2020 / 11:19 pm

Mohit sharma

Coronavirus से लड़ाई में Central railway ने उतारा Robot ‘कैप्टन अर्जुन’, जानें कैसे करेगा काम?

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ( Coronavirus in india ) के बीच मध्य रेलवे ( Central railway) ने कैप्टन अर्जुन ( Captain Arjun ) नाम के एक रोबोट ( Robot ) को लॉन्च किया है। मध्य रेलवे के अनुसार पुणे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( Railway Protection Force ) की ओर शुकवार को लॉन्च किया गया यह रोबोट ट्रेनों में यात्रियों के प्रवेश होने के समय कोरोना संक्रमण (Covid-19 Infection ) की जांच करने के लिए उनकी स्क्रीनिंग ( Screening ) करेगा।

Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

रेलवे के इस रोबोट कैप्टन अर्जुन ( Captain Arjun) को एक पहियों वाली गाड़ी में फिट किया गया है। रोबोट के एक हाथ में तापमान ( Temperature ) जांचने वाली मशीन लगी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि पहियों की मदद से यह रोबोट रेलवे स्टेशन पर एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से घूम सकता है।

देश में Coronavirus से तबाही: Gujarat में श्मशान हुए Full, पहुंच रहे क्षमता से दुगने शव

क्या एक और Lockdown? 16 व 17 जून को फिर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे PM Narendra Modi

कैसा है कैप्टन अर्जुन?

– मोशन सेंसर के साथ
– एक PTZ कैमरा (पैन, टिल्ट, जूम कैमरा)
– एक Dome कैमरा।
– कैमरे संदिग्ध गतिविधि और असामाजिक गतिविधि को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस algorithms का उपयोग करता है।
– इसमें एक इनबिल्ट सायरन, मोशन एक्टिवेटेड स्पॉटलाइट H-264 प्रोसेसर हैैै।
– नेटवर्क में खराबी होने पर रिकॉर्डिंग के लिए इन-बिल्ट इंटरनल स्टोरेज भी है।
– कैप्टन अर्जुन थर्मल स्क्रीनिंग करता है और तापमान को डिजिटल डिस्प्ले पैनल में 0.5 सेकंड के रिस्पांस टाइम के साथ रिकॉर्ड करता है और यदि तापमान संदर्भ सीमा से अधिक है।
– यह वक्ताओं के साथ COVID—19 पर जागरूकता संदेश फैलाने के लिए रखा गया है।
– कैप्टन अर्जुन के पास सेंसर-आधारित सैनिटाइजर और मास्क डिस्पेंसर भी हैं और वे चल सकते हैं।
– रोबोट में अच्छे बैटरी बैकअप के साथ फर्श की सफाई की सुविधा है।
– इसमें rugged wheels हैं जो सभी तरह की सतहों को सपोर्ट करते हैं।

 

Home / Miscellenous India / Coronavirus से लड़ाई में Central railway ने उतारा Robot ‘कैप्टन अर्जुन’, जानें कैसे करेगा काम?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.