script707 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने का लक्ष्य : केंद्र | centre says 707 railway stations Wi-Fi facility finished updates | Patrika News
विविध भारत

707 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने का लक्ष्य : केंद्र

2016 से लेकर अभी तक कुल 707 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी गई है।”

नई दिल्लीJul 18, 2018 / 08:19 pm

Prashant Jha

railway stations wifi

707 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने का लक्ष्य : केंद्र

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा देने का फैसला किया है। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्ष 2016-17 में 100 स्टेशनों पर, वर्ष 2017-18 में 200 स्टेशनों पर और वर्ष 2018-19 में 500 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके मद्देनजर अब तक कुल 707 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी गई है।” गोहेन ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा गया है कि इस मद में रेलवे को कोई खर्च न करना पड़े। उन्होंने कहा, “रेल-टेल ने ‘ए-1’ और ‘ए’ वर्ग के स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स महाता इन्फोर्मेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआईआईपीएल) के साथ समझौता किया है। यह कंपनी मेसर्स गूगल इंकारपोरेटेड की कंपनी है। मंत्री ने कहा, “‘ए-1’ और ‘ए’ वर्ग के जिन स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराने के लिए रेल-टेल ने एमआईआईपीएल के साथ समझौता किया है, उसका खर्च दोनों कंपनियां मिलकर वहन करेंगी। रेल-टेल को सलाह दी गई है कि वह ‘बी’ और ‘सी’ वर्ग के स्टेशनों के आधार पर राजस्व का अनुपालन करे। ‘डी’ और ‘ई’ वर्ग के स्टेशनों के लिए वाई-फाई प्रदान करने के संबंध में निधि उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार विभाग से आग्रह किया गया है।

जल्द खत्म होंगे मानवरहित क्रॉसिंग

वहीं केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि देशभर में रेलवे की बड़ी लाइन पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों को मार्च, 2020 तक समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रेल विभाग सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर विचार कर रहा है। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में कहा, “पहले चरण में जिन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों पर रेलों का आवागमन कम या नगण्य है, उन्हें बंद करना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों को उपरोक्त माध्यम से समाप्त नहीं किया जा सकता, वहां कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी। मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे जैसे चार जोनल रेलवे ने बड़ी लाइन पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

Home / Miscellenous India / 707 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने का लक्ष्य : केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो