scriptलद्दाख की ठंड से चीन बेबस, LAC से 10 हजार सैनिकों को हटाया | China removed 10 thousand soldiers from LAC | Patrika News
विविध भारत

लद्दाख की ठंड से चीन बेबस, LAC से 10 हजार सैनिकों को हटाया

Highlights

भारत-चीन के बीच अप्रैल माह से एलएसी पर टकराव की स्थिति बनी हुई है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये सैनिक वापस आएंगे की नहीं।

Jan 11, 2021 / 10:53 pm

Mohit Saxena

china.jpeg

,,

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात चीनी सैनिकों की हालत बदतर हो गई है। कड़ाके की ठंड के चलते ड्रैगन ने कई इलाकों से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा दिया है। गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच अप्रैल माह से एलएसी पर टकराव की स्थिति बनी हुई है।
PM Mod – फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का खर्च उठाएगी केन्‍द्र सरकार – पीएम मोदी

कई जगह पर जवान आमने-सामने तैनात हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इन इलाकों से सैनिकों को हटाने की वजह लद्दाख में पड़ रहीं कड़ाके ठंड है। ऐसे में चीन अपने सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।
हालांकि,भारतीय जवान लद्दाख की सर्दी में बिना किसी परेशानी के डटे हुए हैं। किसी भी नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा के पास लाए गए हथियार अभी भी वहीं शामिल हैं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि फरवरी-मार्च में ठंड कम होने के बाद ये सैनिकों की यहां पर दोबारा लौटेंगे की नहीं।

Home / Miscellenous India / लद्दाख की ठंड से चीन बेबस, LAC से 10 हजार सैनिकों को हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो