विविध भारत

बर्फीली हवाओं की चपेट में दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं की चपेट में हैं
शुक्रवार को सुबह 7.17 बजे दिल्ली का तपमान 9 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया

Jan 24, 2020 / 10:45 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) और उत्तराखंड ( Uttarakhand ) समेत देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

आलम यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत ( North India ) बर्फीली हवाओं की चपेट में हैं।

शुक्रवार को सुबह 7.17 बजे दिल्ली का तपमान 9 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहने के आसार हैं।

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रविशंकर प्रसाद, बारामूला में की स्थानीय लोगों से बातचीत

 

https://twitter.com/ANI/status/1220529617984819200?ref_src=twsrc%5Etfw

भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने 28 और 29 जनवरी को उत्तर भारत के कई पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिखेगा, जिससे सर्दी में इजाफा होगा।

वहीं, उत्तर भारत में बदलते मौसम का सीधा असर यातायात साधनों पर देखने को मिल रहा है।

कंगना रनौत के बयान पर बोलीं निर्भया की मां- ‘मैं महान बनना नहीं चाहती’

 

https://twitter.com/IMDWeather/status/1220344072847519746?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली आने वालीं 12 ट्रेनें लेट

दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें आज भी ठंड और कोहरे की वजह से डेढ़ घंटे से लेकर चार घंटे पन्द्रह मिनट तक की देरी पहुंच रही हैं।

रेलवे के मुताबिक, जो ट्रेनें सबसे ज्यादा देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं, उनमें रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हैं जो 4 घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंच रही हैं।

उधर सबसे कम लेट ट्रेनों में वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस है जो 1 घंटे 30 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है।

अन्य ट्रेनों में पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट लेट है।

बिहार: पवन वर्मा में किया नीतीश की सलाह का स्वागत, पत्र का जवाब मिलने पर करेंगे अगले कदम का ऐलान

 

दिल्ली: नरायना में क्लस्टर बस से टकराई स्कूल बस, 6 छात्र घायल

इसके साथ ही डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

Home / Miscellenous India / बर्फीली हवाओं की चपेट में दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.