कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए रोज चाहिए एक करोड़ टीके
जयपुरPublished: Jun 28, 2021 07:27:50 am
एक्सपर्ट्स ने कहा कि रोजाना 86 लाख लोगों को वैक्सीन देकर तीसरी लहर नहीं रोकी जा सकती है। इसके लिए हमें प्रतिदिन कम से कम एक करोड़ टीके रोज लगाने होंगे।
नई दिल्ली। तीसरी लहर से लड़ने के लिए पर्याप्त वैक्सीनेशन जरूरी है। लेकिन इसके लिए अभी रोजाना वैक्सीनेशन की रफ्तार कम है। 21 जून को एक दिन में 86 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ। अब तक एक दिन में लगाए गए टीकों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी संभावित लहर से लड़ने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक करोड़ टीकाकरण की जरूरत होगी जबकि अभी तक 5.47 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है।