scriptIndian woman killed 5 year old dauther due to fear of corona | मां ने बेटी को चाकू से गोदकर मारा, पति ने कहा- मानसिक रूप से बीमार है | Patrika News

मां ने बेटी को चाकू से गोदकर मारा, पति ने कहा- मानसिक रूप से बीमार है

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2021 02:14:22 pm

मृतक बच्ची की 36 वर्षीय मां को डर था कि वह कोरोना संक्रमण से मर जाएगी और उसकी बेटी उसके बिना रह नहीं पाएगी।

mother_killed_dauther_in_britain.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया एक अनजाने से खौफ में जी रही है। कोविड-19 से उपजे हालातों ने न केवल गंभीर रूप से बीमार मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा किया है वरन लोगों को मानसिक स्ट्रेस और डिप्रेशन का शिकार भी बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक मां ने अपनी ही पांच वर्षीय बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक बच्ची की 36 वर्षीय मां को डर था कि वह कोरोना संक्रमण से मर जाएगी और उसकी बेटी उसके बिना रह नहीं पाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.