देश में 3,81,305 लोगों को लगी Corona Vaccine, साइड इफेक्ट के 580 केस आए सामने
- श में अब तक कुल 3 लाख 81 हजार 305 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
- आज यानी 18 जनवरी को 1,48,266 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है
- टीकाकरण के बा द580 प्रतिकूल घटनाएं (AEFI) भी रिपोर्ट हुईं हैं

नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination Program) चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जा चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 3 लाख 81 हजार 305 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।वहीं आज यानी 18 जनवरी को 1,48,266 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
टोंक जिले में अब तक लक्ष्य के विपरित 600 मे से 366 का ही हुआ वैक्सीनेशन
मंत्रालय के अनुसार कि सोमवार को बिहार में 8,656, झारखंड में 2,687, आंध्र प्रदेश में 9,758,अरुणाचल प्रदेश में 1,054,असम में 1,872,छत्तीसगढ़ में 4,459, दिल्ली में 3,111, हरियाणा में 3446,हिमाचल प्रदेश में 2,914, जम्मू-कश्मीर में 1,139 कनार्टक में 36,888, हिमाचल प्रदेश में 2,914 लोगों को टीका लगाया गया.
A cumulative of 580 Adverse Events Following Immunisation (AEFIs) have been reported. Of which 7 have been hospitalised: Health Ministry https://t.co/DQIRmrSclx
— ANI (@ANI) January 18, 2021
मंत्रालय ने अनुसार देश में अब तक कुल 580 ऐसे केस सामने आए हैं, जिन्हें वैक्सीन लगने के बाद साइड इफेक्ट (AEFI) हुआ हो, जिनमें से 7 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी और कर्नाटक में वैक्सीन लगने के बाद दो व्यक्तियों के मौत की रिपोर्ट भी दर्ज की गई हैं।यूपी निवासी की मृत्यु वैक्सीन से संबंधित नहीं है।
Corona Vaccination के दूसरे दिन सुस्त पड़ी रफ्तार, जानिए क्यों सिर्फ 17 हजार लोगों को ही लगे टीके
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले व्यक्ति को 16 जनवरी को वैक्सीन लगाया गया था और इसके अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम में पता चला है कि उसकी मौत दिल और फेफड़ों से संबंधित रोग के चलते हुई। वैक्सीन से इसका कोई लेना देना नहीं है। वहीं
वहीं कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स को 16 जनवरी को टीका लगाया गया था और दो दिन बाद यानी आज उसकी मौत हो गई। शख्स का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत की वजह का पता चल सकेेगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi