scriptमिसाल! मजदूरी कर ‘हज यात्रा’ के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना | Coronacirus: Worker fed poor people with Haj pilgrimage money | Patrika News
विविध भारत

मिसाल! मजदूरी कर ‘हज यात्रा’ के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की रोकथाम के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है
ऐसे में लोगों के सामने खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा के सामानों तक संकट खड़ा है
अब्दुर्ररहमान नाम का शख्स अपनी हज यात्रा ( Haj ) की कमाई से गरीबों को खाना खिला रहा है

नई दिल्लीApr 25, 2020 / 06:53 pm

Mohit sharma

मिसाल! मजदूरी कर 'हज यात्रा' के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना

मिसाल! मजदूरी कर ‘हज यात्रा’ के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की रोकथाम के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू किया गया है। ऐसे में लोगों के सामने खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा के सामानों तक संकट खड़ा हो गया है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि देश लॉकडाउन में लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक ( Karnataka ) से सामने आया है।

यहां मंगलौर निवासी 55 वर्षीय अब्दुर्ररहमान नाम का शख्स अपनी हज यात्रा ( Haj ) की कमाई से गरीबों को खाना खिला रहा है।

कोरोना: बंगाल गई केंद्र की टीम, डेरेक ओ ब्रायन ने बताया पॉलिटिकल वायरस फैलाना मकसद

 

j.png

खेतों में मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले अब्दुर्ररहमान की जीवन में बस एक ही इच्छा था कि वह हज यात्रा के लिए मक्का-मदीना जाएं।

इस साल उसने एक-एक पैसा जोड़कर हज यात्रा का पूरा इंतजाम भी कर लिया था। लेकिन कोरोना वायरस और फिर लॉकडाउन की वजह से हज यात्रा कैंसिल हो गई।

तभी अब्दुर्ररहमान ने हज यात्रा के लिए जोड़े गए पैसे से लोगों की मदद करने का फैसला किया। अब्दुर्ररहमान अब उन लोगों के रि सहायता कर रहा है, जिनके घर का राशन खत्म हो गया है।

सलमान खुर्शीद ने सोनिया गांधी को बताया देश की मां, फिर बताई यह वजह

 

Maha COVID19: 3 मई के बाद भी मुंबई-पुणे में जारी रहेगा लॉकडाउन : राजेश टोपे...

क्वारंटाइन के बाद मुसीबत में फंसे विदेश से लौटे छात्र, घर लौटने का कैसे करें इंतजाम?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब्दुर्रहमान ने 25 ऐसे परिवारों की मदद की, जिनके घरों में खाने को रोटी तक नहीं थी।

अब्दुर्ररहमान ने ऐसे घरों में चावल और बाकी खाने का राशन पहुंचाया। इस दौरान इंसानियत की यह मिसाल देखो कि अब्दुर्रहमान ने इस काम में खर्च हुई रकम के बारे में भी बताने से साफ इनकार कर दिया

। अब्दुर्ररहमान के बेटे इलियास ने बताया कि उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं। वह लंबे समय से हज यात्रा के लिए पैसे जोड़ रहे थे।

इस बीच लॉकडाउन में जब उन्होंने लोगों को परेशान देखा तो उनसे रहा नहीं गया।

Home / Miscellenous India / मिसाल! मजदूरी कर ‘हज यात्रा’ के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो