विविध भारत

कोरोना से निपटने को दिल्ली सरकार सजग, मेट्रो और DTC बसों को किया जा रहा संक्रमण मुक्त

भारत में भी पांव पसार रहे कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर हो गई 43
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना से निपटने के किए जा रहे प्रयास
दिल्ली मेट्रो ( Metro ) के कोच और DTC बसों मेें नियमित साफ सफाई करने आदेश

Mar 09, 2020 / 09:00 pm

Mohit sharma

कोरोना से निपटने को दिल्ली सरकार सजग, मेट्रो और DTC बसों को किया जा रहा संक्रमण मुक्त

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) दुनिया के 94 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित ( Corona infected ) पाए गए हैं, जबकि 3500 से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

भारत में भी पांव पसार रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के मामलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है।

हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delh i ) से निपटने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत में पैर पसार रहा कोरोना वायरस का दानव, संक्रमित लोगों की संख्या 43 हुई

 

https://twitter.com/hashtag/Coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली की केजरीवाल सरकार न कोरोना वायरस स के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कोच और दिल्ली परिवहन निगम ( DTC ) के बसों मेें नियमित साफ सफाई करने आदेश दिए हैं।

दिल्ली में बसों और मेट्रों को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि कि जो लोग स्वस्थ हैं, उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

इस दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।

दिल्ली: होली नहीं मनाएंगे भाजपा सांसद गौतम गंभीर! बोले— यह जश्न का नहीं, पीड़ितों की मदद का समय

https://twitter.com/hashtag/Coronovirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली हिंसा: पुलिस की गिरफ्त में आया ताहिर हुसैन का भाई, चांदबाग में हिंसा भड़काने का आरोप

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्ष बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि विदेशों से लौटने वाले लोगों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना से निपटने को दिल्ली सरकार सजग, मेट्रो और DTC बसों को किया जा रहा संक्रमण मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.