नई दिल्लीPublished: May 22, 2021 09:30:22 pm
Anil Kumar
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डॉ. अनस के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ ही आर्थिक मदद भी की। सीएम केजरीवाल ने डॉ. अनस के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कोरोना से होने वाली मौतों में कई बड़े-बड़े डॉक्टर भी शामिल हैं। बीते दिनों राजधानी दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल ( GTB Hospital ) में कार्यरत 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद की कोरोना से मौत हो गई।