scriptCoronavirus: CM Kejriwal meets deceased Anas Mujahid's family, handed over check of one crore rupees | कोरोना का शिकार हुए डॉ. अनस मुजाहिद के परिवार से मिले सीएम केजरीवाल, सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक | Patrika News

कोरोना का शिकार हुए डॉ. अनस मुजाहिद के परिवार से मिले सीएम केजरीवाल, सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2021 09:30:22 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डॉ. अनस के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ ही आर्थिक मदद भी की। सीएम केजरीवाल ने डॉ. अनस के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

delhi_cm_kejriwal.jpeg
Coronavirus: CM Kejriwal meets deceased Anas Mujahid's family, handed over check of one crore rupees

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कोरोना से होने वाली मौतों में कई बड़े-बड़े डॉक्टर भी शामिल हैं। बीते दिनों राजधानी दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल ( GTB Hospital ) में कार्यरत 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद की कोरोना से मौत हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.