शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डॉ. अनस के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ ही आर्थिक मदद भी की। सीएम केजरीवाल ने डॉ. अनस के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। डॉ. अनस का परिवार उत्तरी दिल्ली के मुस्तफाबाद के पास भागीरथी विहार में रहता है। बता दें कि 9 मई को डॉ. अनस की कोरोना पॉजिटिव होने के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई थी।
दिल्ली में आज से 18-44 आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण पर रोक, सीएम केजरीवाल ने बताई वजह
सीएम केजरीवाल ने डॉ. अनस के परिवार से मिलकर कहा कि आज हम डॉ. अनस मुजाहिद जैसे डॉक्टरों की वजह से ही कोरोना से लड़ पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उनके पिता से मिला तो उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं मैं और मेरा परिवार देश के काम आए। जिस पिता ने अपना 26 साल का बेटा खोया हो, उनका ये जज़्बा सराहनीय है।
Delhi CM Arvind Kejriwal meets the family of 26-year-old Dr Anas, a doctor who succumbed to #COVID19, and hands over a cheque of Rs 1 Crore to them
— ANI (@ANI) May 22, 2021
My son was on duty & serving people when he lost his life. I hope my other children may also serve our nation, says Dr Anas' Father pic.twitter.com/PlQBeSTyXe
कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से मिल रहे हैं सीएम केजरीवाल
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार उन सभी कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से मिल रहे हैं जिन्होंने इस संकट से जूझते हुए अपनी जान गंवाई है। आज लगाता तीसरा दिन है जब सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वॉरियर्स के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर उन्हें एक करोड़ का चेक सौंपा।
केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये और बच्चों को मिलेगी पेंशन
इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को केजरीवाल ने ड्यूटी पर कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी स्कूल के अध्यापक नितिन तंवर ( Nitin Tawar) के परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था। साथ ही दिवंगत तंवर के परिजनों से मुलाकत के दौरान केजरीवाल ने नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मृतक की पत्नी को हम अध्यापक की नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे।
इसके आलावा केजरीवाल ने गुरुवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले शिक्षक श्योजी मिश्रा के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा था। केजरीवाल ने कहा था कि अभी उनका बड़ा बेटा नौकरी तलाश कर रहा है, हम उसे दिल्ली सरकार में नौकरी भी देंगे।
दिल्ली: सरकारी स्कूल के अध्यापक की कोरोना ड्यूटी के दौरान कोरोना से हुई मृत्यु। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2021
उन्होंने कहा, "पीड़ित परिवार को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मृतक की पत्नी को हम अध्यापक की नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे।" pic.twitter.com/IpAvVqJBjT
हमारे कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही एक वॉरियर स्कूल टीचर श्री शिवजी मिश्रा जी का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था
आज उनके परिवार से मिला और 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। भविष्य में भी उनके परिवार का हर संभव साथ देंगे। pic.twitter.com/n9w8NUZzqX — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 20, 2021