scriptLockdown 4.0: दिल्ली में 50 दिन बाद खुलीं दुकानें, तस्वीरों में देखें कैसा दिखा राजधानी का मार्केट | Coronavirus: Delhi shops open after 50 days in Lockdown 4.0 | Patrika News
विविध भारत

Lockdown 4.0: दिल्ली में 50 दिन बाद खुलीं दुकानें, तस्वीरों में देखें कैसा दिखा राजधानी का मार्केट

दिल्ली सरकार के फैसले के बाद मंगलवार को शहर के कई इलाकों में दुकानें व बाजार खोल दिए गए
मसालों, मेवों मिठाई, कपड़ों, हार्डवेयर, फुटवेयर ,स्टेशनरी, बेकरी जैसी कई दुकानें खोली गई हैं

नई दिल्लीMay 20, 2020 / 07:18 am

Mohit sharma

ii.jpg

,,

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ( Delhi Goverment ) द्वारा लिए गए फैसले के बाद मंगलवार को शहर के अधिकांश इलाकों में दुकानें व बाजार खोल दिए गए।

मसालों, मेवों मिठाई, कपड़ों, हार्डवेयर, फुटवेयर ,स्टेशनरी, बेकरी जैसी कई दुकानें खोली गई हैं।

dl200502.jpg

दिल्ली जिन इलाकों में यह दुकानें खुली हैं उनमें जनपथ, चांदनी चौक, खारी बावली, कश्मीरी गेट ऑटो मार्केट, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजनी नगर आदि शामिल हैं।

हालांकि यहां कई दुकानें अभी भी बंद ही हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान— लॉकडाउन में इसलिए देनी पड़ी ढील

dl200501.jpg

दरअसल दिल्ली के इन बड़े बाजारों को अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से आने वाले निदेशरें का इंतजार था।

खारी बावली में कई पीढ़ियों से मसालों का व्यवसाय कर रहे लाला जगत नारायण ने कहा, “हमने 2 बार अपनी दुकान और उसके आसपास के इलाकों को सैनिटाइज करवाया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, 1—2 मामलों में पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं

dl200503.jpg

दिल्ली सरकार से मिले निर्देश के बाद हम एक बार फिर अपना काम धंधा शुरू कर रहें, हालांकि की बीमारी का खतरा अगर फिर से बढ़ता है तो हम आगे कुछ और दिनों तक अपना कारोबार बंद रखने को तैयार हैं।

कोरोना वायरस: सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, अर्थव्यवस्था में गिरावट पर चर्चा संभव

dl200504.jpg

गौरतलब है कि 24 मार्च से ही देशभर में मसालों, सूखे मेवों, दलहन, अनाज, अचार, मुरब्बाओ के लिए प्रसिद्ध दिल्ली का खारी बावड़ी बाजार पूरी तरह बंद पड़ा था।

मंगलवार को यहां कई दुकानें खोली गई। कुछ ऐसा ही हाल चांदनी चौक, करोल बाग, नई सड़क, चावड़ी बाजार का है।

पंजाब पुलिस ने अकाली नेता के ठिकाने पर की छामेमारी, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

dl200507.jpg

चावड़ी बाजार में पिछले 45 वर्षों से शादी के कार्ड का कारोबार कर रहे ज्ञानचंद जैन ने कहा कि फिलहाल हमने पिछले करीब 50 दिन से बंद पड़ी अपनी दुकानों को खोला है। हमारा ज्यादातर माल दिल्ली के बाहर और विदेशों में भी सप्लाई होता है। इसलिए बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के बाद ही काम धंधा ढंग से चल सकेगा।

Home / Miscellenous India / Lockdown 4.0: दिल्ली में 50 दिन बाद खुलीं दुकानें, तस्वीरों में देखें कैसा दिखा राजधानी का मार्केट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो