scriptCoronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के बीच 16 राज्यों से आई Good News | Coronavirus in india decrease in active cases of covid-19 in 16 states | Patrika News

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के बीच 16 राज्यों से आई Good News

Published: Sep 01, 2020 04:06:56 pm

Submitted by:

Naveen

-देश में कोरोना ( Coronavirus ) के कहर के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। -देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस ( Covid-19 Virus ) के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।-रविवार को जहां नये कोरोना मरीजों ( Covid-19 Positive ) की संख्या 16,673 दर्ज की गई, जबकि सोमवार को 25 प्रतिशत से भी कम 4,021 की वृद्धि दर्ज की गई है। -बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

Coronavirus in india decrease in active cases of covid-19 in 16 states

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के बीच 16 राज्यों से आई Good News

नई दिल्ली।
देश में कोरोना ( coronavirus ) के कहर के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को जहां नये कोरोना मरीजों ( Covid-19 Positive ) की संख्या 16,673 दर्ज की गई, जबकि सोमवार को 25 प्रतिशत से भी कम 4,021 की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 69,921 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 36,91,166 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 819 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 65,288 हो गई है।

September 1: Unlock 4 शुरू, जानें आज और अगले हफ्ते क्या-क्या खुलेगा

Coronavirus in india decrease in active cases of covid-19 in 16 states

इन राज्यों में घटे मामले
रिपोर्ट के अनुसार, देश में अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, दिल्ली, लद्दाख, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, नागालैंड, बिहार, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा, पुडडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,94,399 हो चुकी है। जबकि, 24,583 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, 11,158 लोग ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी महाराष्ट्र में हैं। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की 1,00,276 हो गई है। वहीं, अब तक 3969 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 856 की कमी हुई है और यहां अब 87,254 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,702 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,49,467 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Coronavirus in india decrease in active cases of covid-19 in 16 states

आज से अनलॉक 4 शुरू
एक सितंबर यानी आज से अनलॉक 4 की शुरुआत हो गई है। केंद्र सरकार ने मेट्रो को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की अनुमति दी है। वहीं, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी गई है। 21 सितंबर से ही ओपन एयर थिएटर्स को खोले जाने की इजाजत रहेगी। बता दें कि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी भी बंद पड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो