scriptभारत मे कोरोना: वायरस से संक्रमण के 73 मामलों की पुष्टि, 56 भारतीय और 17 विदेशी | Coronavirus: Confirmation of 73 cases, 56 Indians and 17 foreigners | Patrika News
विविध भारत

भारत मे कोरोना: वायरस से संक्रमण के 73 मामलों की पुष्टि, 56 भारतीय और 17 विदेशी

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने की 73 मरीजों की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया हेल्प नंबर

Mar 12, 2020 / 02:59 pm

Shivani Singh

coro.jpg
नई दिल्ली। भारत में कोरोना ( (Coronavirus) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 मार्च सुबह 11 बजे तक कोरोना (Covid-19) के 73 मामलों की पुष्टि की है। इनमें 56 भारतीय और 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से पीड़ित लोगों की राज्यवार सूची जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक, भारत में दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत कुल 12 राज्यों में कोरोना ( Corona in India ) के मामलों की पुष्टि हुई है। सरकार ने कोरना को लेकर एक हेल्प लाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। नीचे दी गई सूची में कोरोना से संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी दी गई है-

भारत में coronavirus के मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 73 लोगों में की कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की है ( इनसें विदेशी नागरीक भी शामिल )

क्रम संख्या राज्य

भारती विदेशी
1. दिल्ली
60
2. हरियाणा

014
3. केरल

170
4. राजस्थान

12
5. तेलंगाना

10
6. उत्तर प्रदेश

101
7. लद्दाख

30
8. तमिलनाडु

10
9. जम्मू-कश्मीर

10
10. पंजाब

10
11.कर्नाटक

40
12. महाराष्ट्र

110
  कुल

56 17

वहीं, हरियाणा में कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं, जो विदेशी हैं। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organisation ) नेे बुधवार को ही कोरोना को महामरी घोषित कर दिया था।

Home / Miscellenous India / भारत मे कोरोना: वायरस से संक्रमण के 73 मामलों की पुष्टि, 56 भारतीय और 17 विदेशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो