scriptदिल्ली में तीसरा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सैनेटाइज के लिए अस्पताल को किया गया बंद | Coronavirus outbreak Delhi third doctor positive case | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में तीसरा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सैनेटाइज के लिए अस्पताल को किया गया बंद

दो मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों में पहले ही पाया गया संक्रमण
डॉक्टरों के संपर्क में आए लोगों को किया गया क्वारंटाइन
तीसरे डॉक्टर को भाई से फैला यह वायरस

Apr 01, 2020 / 07:19 pm

Prashant Jha

दिल्ली में तीसरे डॉक्टर को हुआ कोरोना, अस्पताल को सेनिटाइज के लिए किया गया बंद

दिल्ली में तीसरे डॉक्टर को हुआ कोरोना, अस्पताल को सेनिटाइज के लिए किया गया बंद

नई दिल्ली। मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद, शहर के एक और डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली के स्टेट कैंसर हॉस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जिसके बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिीट्यूट को सेनिटाइजेशन के लिए बंद करना पड़ा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक डॉक्टर को अपने रिश्तेदार से यह संक्रमण हुआ है, जो विदेश से वापस आया था। एक अधिकारी ने कहा, “ओपीडी के साथ अस्पताल को भी सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है।”राजधानी में डॉक्टर के संक्रमित होने का यह तीसरा मामला है।

डॉक्टर के संपर्क में आए मरीजों को अलग रहने का आदेश

बताया जा रहा है कि डॉक्टर का भाई लंदन से भारत आया था, बताया जा रहा है कि उसी से संक्रमित हुआ है। अधिकारियों ने इन डॉक्टरों के रोगियों को घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कोरोना संक्रमण से मौत होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को देंगे 1 करोड़ रुपए

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची

इससे पहले बदरपुर और मौजपुर में मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। बदरपुर में फिलहाल उन लोगों की पहचान की जा रही है जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर से इलाज करवाया था।

ये भी पढ़ें: VHP बोली कोरोना की फैक्ट्री है निजामुद्दीन मरकज, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

इसके अलावा दिल्ली के मौजपुर का एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उससे इलाज करवाने वाले 800 लोगों की जांच की गई थी। दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है, जिसमें से 49 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी।

 

Home / Miscellenous India / दिल्ली में तीसरा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सैनेटाइज के लिए अस्पताल को किया गया बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो