विविध भारत

कोरोना वायरस: PM मोदी ने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

चीन समेत कई देशों में अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बना कोरोना वायरस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया
PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खतरे को गंभीरता से लेते हुए मंत्रियों को विदेश यात्रा न करने की सलाह दी

नई दिल्लीMar 13, 2020 / 07:50 am

Mohit sharma

कोरोना वायरस: PM मोदी ने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

नई दिल्ली। चीन समेत कई देशों में अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बना कोरोना वायरस ( coronavirus ) अब भारत में भी पांव पसारता जा रहा है।

यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) और उससे सटे हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी ( Coronavirus epidemic ) घोषित कर दिया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कोरोना के खतरे को गंभीरता से लेते हुए मंत्रियों को विदेश यात्रा न करने की सलाह दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना वायरस को भगाने का यह भजन, 1.2 मिलियन यूजर्स ने देखा

https://twitter.com/ANI/status/1238057837659471872?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “सरकार नोवल COVID-19 कोरोन वायरस के प्रकोप और उसकी रोकथाम को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।

सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। ये कदम व्यापक हैं, जिसमें वीजा निलंबन से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाना शामिल है। “

मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते तो फिर राजनीति क्यों आ रहे रजनीकांत? जानें वजह

https://twitter.com/ANI/status/1238058105914552321?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा क? कोरोना वायरस ?? के भय को न कहें और सावधानियों को हां कहें।

उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री आगामी दिनों में विदेश यात्रा नहीं करेगा। इसके साथ ही मैं अपने देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे गैर-जरूरी विदेश यात्रा से भी बचें।

हम बड़ी सभाओं व भीड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होकर कोरोना वायरस के फैलाव को रोक सकते हैं।

जानें संसद में कपिल सिब्बल ने क्यों कहा— दिल्ली में भड़की हिंसा के पीछे वायरस

 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10, सीएम उद्धव ने बुलाई बैठक

आपको बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनिया के 114 देशों को चपेट में ले लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 114 देशों में अब तक 118000 मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से 4,291 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के 70 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।

Home / Miscellenous India / कोरोना वायरस: PM मोदी ने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.