ICMR और NIV ने कहा, कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट्स के खिलाफ लड़ सकती है Covaxin की बूस्टर डोज
नई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 10:21:48 am
कोरोना से जंग के बीच देश में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान, महज आठ दिन में लगीं 4.61 करोड़ खुराक


Covaxin booster dose can fight with various coronavirus varirant says ICMR and NIV
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की दूसरी लहर भले ही काफी कमजोर पड़ गई हो, लेकिन अब भी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। डेल्टा प्लस वेरिएंट ( Delta Plus Variant ) के फैलाव से इसको लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं। हालांकि कोरोना को काबू करने के लिए देशभर में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ( Vaccination ) अभियान चलाया जा रहा है। खास बात यह है कि वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया है। हालांकि अब भी लोगों के मन में सवाल है कि क्या वैक्सीन उन्हें कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट से बचा पाएगा।