scriptCovid-19 : चेस्ट में शिकायत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स रेफर | Covid—19 : Trivendra Singh Rawat Delhi AIIMS Refer after Chest Complaint | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : चेस्ट में शिकायत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स रेफर

18 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।
होम आइसोलेशन में थे सीएम टीएस रावत।

Dec 28, 2020 / 11:14 am

Dhirendra

ts rawat

18 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें चेस्ट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया है। सीएम के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक उनके सीने में संक्रमण का पता चला है। इससे पहले सीएम रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि विगत 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे। इस बीच चेस्ट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। राहत की बात ये है कि इससे ठीक होने वालों की संख्या 97 लाख से ज्यादा हो गई है।

Home / Miscellenous India / Covid-19 : चेस्ट में शिकायत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स रेफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो