scriptदिल्ली: कोरोना संक्रमितों में इजाफा, एक दिन में मिले 261 मरीज | Delhi: Corona infected increase, 261 patients found in one day | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली: कोरोना संक्रमितों में इजाफा, एक दिन में मिले 261 मरीज

Highlights

एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इस दौरान 143 संक्रमित मरीजों को डिस्चॉर्ज भी किया गया।

नई दिल्लीMar 04, 2021 / 11:53 pm

Mohit Saxena

coronavirus in delhi
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। बीते 38 दिन में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज एक दिन में मिले हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीत 24 घंटे में 261 लोगों को कोरोना संक्रमित हुए। वहीं एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
अनुराग-तापसी के घर छापे में मिले टैक्स चोरी के सबूत, अनियमितता का मामला सामने आया

इस दौरान 143 संक्रमित मरीजों को डिस्चॉर्ज भी किया गया। दिल्ली में 22 जनवरी को 266 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या लगातार कम देखने को मिली। दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 640182 हो चुकी है, जिनमें से 627566 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।
कोविड-19 से अब तक 10915 लोगों की मौत हुई है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने और डिस्चॉर्ज कम होने की वजह से सक्रिय मामलों पर भी बड़ा असर पड़ा है। बीते कई माह से सक्रिय मरीजों में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 1701 हो चुकी है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 585 है।
विभाग के अनुसार बीते एक दिन में 66432 सैंपल की जांच की गई थी। इनमें से 0.39 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी 870 सक्रिय मरीज ऐसे हैं, जिन्हें उनके घरों में आइसोलेशन पर रखा गया है। दिल्ली में अब तक 1.26 करोड़ से भी ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है।

Home / Miscellenous India / दिल्ली: कोरोना संक्रमितों में इजाफा, एक दिन में मिले 261 मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो