scriptदिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, ऑटो और रिक्शा चालकों को मिलेंगे 5,000 रुपये | Delhi Govt will help financial help auto taxi and rickshaw drivers | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, ऑटो और रिक्शा चालकों को मिलेंगे 5,000 रुपये

दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के बीच ऑटो और रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई है।

नई दिल्लीMay 23, 2021 / 09:48 pm

Anil Kumar

delhi_auto_ricksha.jpeg

Delhi Govt will help financial help auto taxi and rickshaw drivers

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लाखों लोगों की नौकरी चली गई है तो वहीं करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं। जबकि करोड़ों लोगों की सैलरी में कटौती हुई है। ऐसे में लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों और ऑटो-रिक्शा चालकों पर सबसे अधिक आर्थिक प्रभाव पड़ा है। इन सबके बीच राजधानी दिल्ली में ऑटो-रिक्शा चालकों को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें
-

केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये और बच्चों को मिलेगी पेंशन

दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के बीच ऑटो और रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान हर ‘पैरा-ट्रांजिट’ वाहन चालक को पांच-पांच हजार रुपए की एकमुश्त सहायता देने की योजना के तहत 1.5 लाख से अधिक मामलों को मंजूरी दी है।

https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw

60 हजार चालकों को मिलेगा लाभ

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने 1,55,301 मामलों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम से ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहनों के चालकों / मालिकों को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में ‘‘पांच-पांच हजार रुपए वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।”

यह भी पढ़ें
-

Patrika Positive News: दिल्ली सरकार ने बनाया पैनल, समय पर अस्पतालों को मिलेगा Amphotericin-B इंजेक्शन

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में एकमुश्त वित्तीय सहायता की इस योजना में ई-रिक्शा मालिकों को भी कवर करने का फैसला किया था। सरकार के इस फैसले से दिल्ली में पंजीकृत ई-रिक्शा के मालिकों और ‘पैरा-ट्रांजिट’ वाहनों के 60,000 से अधिक परमिट धारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81gghi

Home / Miscellenous India / दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, ऑटो और रिक्शा चालकों को मिलेंगे 5,000 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो