scriptकोहरे में लिपटा दिल्ली एनसीआर, विजिबिलीटी में आई कमी | Delhi NCR wrapped in fog, decrease in visibility | Patrika News
विविध भारत

कोहरे में लिपटा दिल्ली एनसीआर, विजिबिलीटी में आई कमी

धुंध की वजह से कई इलाकों में कम हुई विजिबिलिटी।
वायु प्रदूषण का स्तर खराब होने से सांस लेने में परेशानी।

नई दिल्लीDec 13, 2020 / 09:24 am

Dhirendra

smog delhi

धुंध की वजह से कई इलाकों में कम हुई विजिबिलिटी।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में रविवार को एक बार फिर कई इलाकों में वायु प्रदूषण के कारण धुंध छाई रही। धुंध का सीधा असर बुरारी, लक्ष्मी नगर, आईटीओ, गीता कॉलोनी, दिल्ली कैंट, द्वारका में पड़ा। इन इलाकों में आज विजिबिलिटी बहुत कम रही।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रविवार को तापमान में गिरावट आई है।
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जहां दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब है वहीं दिल्ली में हवा की गति बढ़ी है। शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी। सीपीसीबी ने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं। लेकिन अब भी काफी संख्या में पराली जलाई जा रही है। पराली जलाने से दिल्ली की एक्यूआई प्रभावित होती है।

Home / Miscellenous India / कोहरे में लिपटा दिल्ली एनसीआर, विजिबिलीटी में आई कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो