scriptDelhi : नए साल पर आज और कल के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा | Delhi: Night curfew will be applicable on New Year for today and tomorrow | Patrika News
विविध भारत

Delhi : नए साल पर आज और कल के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा

दिल्ली में दो दिन के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा।
इसका मकसद कोरोना संक्रमण को रोकना है।

नई दिल्लीDec 31, 2020 / 07:38 am

Dhirendra

nigh curfew

मुंबई में 5 जनवरी तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का कहर और नए साल पर जश्न को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। नाइट कर्फ्यू आज देर रात 11 बजे से कल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इसका मकसद नए साल के जश्न पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर जमा होने वाली भीड़ को रोकना है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण न फैल सके।
HAPPY NEW YEAR : नए साल के जश्न पर ‘कोरोना का नाइट कर्फ्यू ‘

महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने SOP जारी किया है। एसओपी के मद्देनजर देश के कई बड़े शहरों में राज्य सरकारों और अधिकारियों ने न्यू ईयर पार्टियों पर रोक लगा दी है। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है कि कोरोना वायरस संक्रमण और तेजी से फैल रहे नए कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है तो सावधानी बरतनी होगी।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इस साल नए साल के मौके पर कोई भी पार्टी नहीं होगी। महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यह कर्फ्यू लगाया गया है।

Home / Miscellenous India / Delhi : नए साल पर आज और कल के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो