scriptभीषण गर्मी के चलते तमिलनाडु के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान | Patrika News
समाचार

भीषण गर्मी के चलते तमिलनाडु के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

भीषण गर्मी के चलते तमिलनाडु के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

चेन्नईApr 29, 2024 / 03:39 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Weather report

चेन्नई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को तमिलनाडु के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। आरएमसी ने कहा कि तुत्तुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में बारिश की संभावना है। तमिलनाडु में भीषण गर्मी पड़ रही है।

ईरोड जिले में पिछले सप्ताह 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राज्य के कई जिलों में लू चल रही है और मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच खुले में न निकलने की चेतावनी दी है। यहां तक कि हिल स्टेशन ऊटी में भी लू चल रही है और वहां तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है। नीलगिरि में भी तापमान में 5.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है जो सामान्य से अधिक है।

Tamilnadu Weather report

Home / News Bulletin / भीषण गर्मी के चलते तमिलनाडु के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो