scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा है 48 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट | Good News For Passengers, Railways Is Starting 48 Trains, See Full List Here | Patrika News
विविध भारत

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा है 48 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत संचालित की जाने वाली 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों को एक बार फिर से चलाने का फैसला किया गया है। वहीं, पश्चिम रेलवे ने 27 जून से 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है।

नई दिल्लीJun 23, 2021 / 07:26 pm

Anil Kumar

indian_railway.jpg

Good News For Passengers, Railways Is Starting 48 Trains, See Full List Here

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण जहां रेलवे के पहिए थम गए थे, वहीं अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने के साथ ही रेलवे फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने 48 ट्रेनों का संचालन फिर से करने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत संचालित की जाने वाली 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों को एक बार फिर से चलाने का फैसला किया गया है। वहीं, पश्चिम रेलवे ने 27 जून से 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें
-

रेलवे ने रद्द की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना से जुड़ी तमाम गाइडलाइन का पालन करना होगा। रेलवे के विभिन्न जोनों द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव पहले की तरह रहेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x826fkl

ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

– मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02009/02010) 28 जून से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।

– मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 02933/02934) 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।

– बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09013/09014) 29 जून 2021 से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार चलेगी।

– बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09043/09044) 1 जुलाई से हर गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।

– बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09293/09294) 30 जून और 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

– हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02908/02907) 30 जून से प्रत्येक बुधवार और 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी।

– इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02944) 28 जून से बुधवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं देगी। वहीं, गाड़ी संख्या 02943 गुरुवार को छोड़कर प्रत्येक दिन चलेगी।

– ट्रेन संख्या 09241/09242 (इंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन) 5 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को और 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से हर बुधवार को चलेगी।

यह भी पढ़ें
-

कोरोना से राहत, ट्रेनें अनलॉक, 660 अतिरिक्त ट्रेनों को ग्रीन सिग्रल

– भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09260/09259) 29 जून से हर मंगलवार को और 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी।

– पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09262/09261) 1 जुलाई से हर गुरुवार को और 4 जुलाई से हर रविवार को चलेगी।

– पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09264) 29 जून से हर मंगवार और शनिवार को एवं ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

– डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09301) हर रविवार और ट्रेन नंबर 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी।

– इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09307) 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार और ट्रेन संख्या 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

– इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09325) 29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी।

– इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09332) 29 जून से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी।

– इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09337) 27 जून से हर रविवार को और ट्रेन संख्या 09338 28 जून को प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

– मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05215) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

– नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05216 ) का 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

यह भी पढ़ें
-

Good News: अब सस्ते में बुक करें ट्रेन की टिकट, Indian Railway दे रहा इतनी छूट

– पटना-भभुआ रोड (वाया गया) स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03243) 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

– भभुआ रोड-पटना (वाया गया) स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03244) का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

– पटना-भभुआ रोड (वाया आरा) स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03249) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

– भभुआ रोड-पटना (वाया आरा) स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03250) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

– दानापुर-राजगीर स्पेशल (ट्रेन संख्या 03234) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

– राजगीर-दानापुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 03233) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

– धनबाद-रांची स्पेशल (ट्रेन संख्या 03303) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

– रांची-धनबाद स्पेशल (ट्रेन संख्या 03304) का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

– धनबाद-हावड़ा स्पेशल (ट्रेन संख्या 03388) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

– हावड़ा-धनबाद स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 03387) का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

– रांची-देवघर स्पेशल (ट्रेन संख्या 03320) का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा

– देवघर-रांची स्पेशल (ट्रेन संख्या 03319) का परिचालन 25 जून से 01 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x826ccw

Home / Miscellenous India / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा है 48 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो