scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा है 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट | Good news for railway passengers, railways is starting 20 pairs of special trains, see full list here | Patrika News
विविध भारत

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा है 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

HIGHLIGHTS

Indian Railway: वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट करते हुए बताया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जल्द ही ट्रेनों को शुरू किया जाएगा।
रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Feb 24, 2021 / 10:32 pm

Anil Kumar

indian_train.jpg

नई दिल्ली। कोरोना के कारण जहां रेलवे के पहिए थम गए थे, वहीं अब धीरे-धीरे रेलवे फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में यात्रियों के लिए एक खुसखबरी है। रेलवे ने 20 जोड़ी नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

इस संबंध में वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट करते हुए बताया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जल्द ही ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

रेलवे दे सकता है ये सौगात: इन ट्रेनों के बढ़ाए जा सकते हैं स्टॉपेज, नैरोगेज ट्रेन को लेकर सिंधिया ने लिखा लेटर

बता दें कि पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल तथा अहमदाबाद-वडोदरा के बीच मेमू एवं साबरमती-महेसाणा, साबरमती-पाटन, महेसाणा-आबूरोड तथा असारवा-हिम्मतनगर के बीच डेमू स्पेशल ट्रेन समेत 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। आइए जानते हैं इन 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी और अन्य जानकारियां..

https://twitter.com/WesternRly/status/1364408830809939969?ref_src=twsrc%5Etfw

श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक)

बता दें कि रेलवे ने श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशन ट्रेन चलाएगी। ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 07 मार्च 2021 से शुरू होगी। अगली सूचना तक प्रति रविवार अहमदाबाद से 20:20 बजे (रात 8:20) चलकर तीसरे दिन प्रात: 06:35 बजे श्री वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 09416 श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 09 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार श्री वैष्णो देवी कटरा से प्रात: 10:40 बजे चलकर दूसरे दिन 22:00 बजे (रात 10:00 बजे) अहमदाबाद पहुंचेगी।

स्पेशल चार्ज के नाम पर यात्रियों से अतिरिक्त वसूली कर रहा है रेलवे, हाईकोर्ट में दिए जवाब से हुआ खुलासा

इस बीच दोनों दिशों में यह ट्रेन साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना,रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगंज, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, भठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर, ब्यास,अमृतसर,बटाला, पठानकोट, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

अहमदाबाद-वडोदरा–अहमदाबाद मेमू स्पेशल

रेलवे अहमदाबाद से वडोदरा के लिए 2 मार्च से एक स्पेशल ट्रेन चाएगी। ट्रेन संख्या 09416 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 05:20 बजे चलकर 08:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09415 वडोदरा- अहमदाबाद मेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वड़ोदरा से 19:55 ( रात 07:55) बजे चलकर 23:25 बजे (रात 11:25 बजे) अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस दौरान दोनों दिशाओं में चलते हुए यह ट्रेन मणिनगर, वटवा, गैरतपुर, बारेजड़ी, कनिज, नैनपुर, मेहमदाबाद खेड़ारोड, गोथाज, नडियाद, उतरसंडा, कणजरी बोरियावी, आणंद, वडोद, अड़ास, वासद, नंदेसरी, रनोली व बाजवा स्टेशनों पर रुकेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ziutx

इन रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें

– ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती-मेहसाणा-साबरमती डेमू (प्रतिदिन) 02 मार्च से चलेगी।

– ट्रेन संख्या 09433/09434 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल (प्रतिदिन) 01 मार्च से चलेगी।

– ट्रेन संख्या 09437/09438 महेसाणा-आबूरोड- महेसाणा डेमू स्पेशल (प्रतिदिन) 02 मार्च से चलेगी।

– ट्रेन संख्या 09401/09402 असारवा- हिम्मतनगर- असारवा डेमू स्पेशल (प्रतिदिन, शनिवार को छोड़कर) 01 मार्च से चलेगी।

– ट्रेन संख्या 09389/09390 डॉ अंबेडकर नगर (महु) से रतलाम डेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस से भुसावल खंडेश्वरी स्पेशल स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)

– ट्रेन संख्या 09381/09382 दमोह से रतलाम मेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09077/09078 नंदूरबार से भुसावल स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09333/09334 इंदौर जं. से बिकानेर महामना स्पेशल (साप्ताहिक)

– ट्रेन संख्या 09317 वडोदरा दमोह मेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09385/09386 नागदा से उज्जैन मेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09439/09440 वानकनेर से मोरबी डेमू स्पेशल (प्रतिदिन

– ट्रेन संख्या 09319/09320 वडोदरा से दमोह मेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09383/09384 रतलाम से नागदा मेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09377/09378 उधना से नंदुरबार डेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09007/ 09008 सूरत से भुसावल स्पेशल (प्रतिदिन)

– ट्रेन संख्या 09443/09444 वानकनेर से मोरबी डेमू स्पेशल (प्रतिदिन)

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ziu6o

Home / Miscellenous India / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा है 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो