scriptgovernment made these rules to unlock any city know all about it | केंद्र सरकार ने किसी शहर को अनलॉक करने के लिए बनाए ये नियम, जानिए क्या करना होगा और क्या नहीं | Patrika News

केंद्र सरकार ने किसी शहर को अनलॉक करने के लिए बनाए ये नियम, जानिए क्या करना होगा और क्या नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jun 02, 2021 08:33:52 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि जिन शहरों को अनलॉक किया जाएगा, वहां के लोगों को इस बार सख्ती से कोरोना महामारी को लेकर बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा, क्योंकि इस बार लापरवाही की तो तीसरी लहर और ज्यादा खतरनाक होगी।

 

unlock.jpg
नई दिल्ली।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की दूसरी लहर अभी जारी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में आ रही कमी और बढ़ रही पॉजिटिविटी दर को देखते हुए सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रही है, मगर वह विशेषज्ञों की इस चेतावनी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहती, जिसके तहत तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है। ऐसे में सरकार इस बार अनलॉक को चरणबद्ध तरीके से तो करेगी, मगर सब कुछ प्लान करने और स्थितियों के नियंत्रण में होने के बाद। इसके लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.