दावा: सिर्फ ब्लैक, व्हाइट और यलो नहीं, 80 सेगमेंट के फंगस मानव शरीर में होते है मौजूद
नई दिल्लीPublished: May 30, 2021 02:37:17 pm
हाथ में बैक्टीरिया अधिक होते हैं, इन जगहों पर फंगस की संख्या कम होती है, मगर पैर में यह संख्या काफी ज्यादा होती है। पैर में एडिय़ा, पैर के अंगूठे और दूसरी अंगुलियों के बीच चमड़ी तथा आसपास की जगहों पर, नाखूनों में फंगस ज्यादा व कई तरह के होते हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (
Coronavirus) के संक्रमण ने कहर किस तरह बरपा रखा है, यह अब बताने की जरूरत नहीं। दूसरी ओर, तीन तरह के फंगस जिनमें, ब्लैक, व्हाइट और यलो शामिल हैं, के संक्रमण ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यही वजह है कि देश में लोगों को दो महामारी (कोरोना और फंगस) से एकसाथ जूझना पड़ रहा है।