scriptअमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की | Home Minister Amit Shah chaired a review meeting on Coronavirus | Patrika News
विविध भारत

अमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की

कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक ली
बैठक में अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के फैलावा व इंतजामों की समीक्षा की

नई दिल्लीApr 19, 2020 / 09:13 am

Mohit sharma

अमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की

अमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union home minister amit shah ) ने शनिवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में अमित शाह ( Amit Shah ) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) के फैलावा व इंतजामों की समीक्षा की।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ समन्वय के लिए मंत्रालय में 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की।

यही नहीं बैठक में अधिकारियों की ओर से आए सुझावों के लिए शाह ने उनकी तारीफ भी की।

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

 

https://twitter.com/hashtag/CoronaVirusUpdates?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान 957 नए केस आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, गृह मंत्रालय के संशोधित दिशा निर्देशों के अनुसार 20 अप्रैल 2020 से अनुमति प्रदान गतिविधियों एवं 03 May 2020 तक निषेध गतिविधियों की सूची भी जारी की गई है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी देशवासियों को लॉकडाउन का पूरी निष्ठा से पालन करना अनिवार्य है।

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए ही कोरोना वायरस का सहारा लिया गया है।

दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे जब तक कोई आपात स्थिति न हो कोई भी बाहर नहीं निकल सकता है। चिकित्सा जैसी आपातकाली सेवाओं के लिए भी नियमावली का पालन करते हुए घर से बाहर निकला जा सकता है।

Home / Miscellenous India / अमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो