scriptCoronavirus: रेलवे ने बदला काम, बना डाले 6 लाख फेस मास्क और 40 हजार लीटर सैनिटाइजर | India Railway makes 6 lakh face masks and 40 thousand liters sanitizer | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: रेलवे ने बदला काम, बना डाले 6 लाख फेस मास्क और 40 हजार लीटर सैनिटाइजर

रेलवे से जुड़ी इकाइयों में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए किया जा रहा आवश्यक सामग्रियों का उत्पादन
रेलवे के जोनों ने अब तक 6 लाख मास्क और करीब 40 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया

नई दिल्लीApr 10, 2020 / 08:30 am

Mohit sharma

Coronavirus: रेलवे ने बदला काम, बना डाले 6 लाख फेस मास्क और 40 हजार लीटर सैनिटाइजर

Coronavirus: रेलवे ने बदला काम, बना डाले 6 लाख फेस मास्क और 40 हजार लीटर सैनिटाइजर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप ( Coronavirus outbreak ) के चलते रेल संचालन बंद है। साथ ही रेलवे से जुड़ी इकाइयों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से लडऩे के लिए आवश्यक सामग्रियों का उत्पादन किया जा रहा है। रेलवे ( Indian Railway ) के सभी जोनों ने अब तक 6 लाख मास्क और करीब 40 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया है। इसके साथ ही रेलवे ने करीब ढाई हजार से अधिक चिकित्सक भी कोरोना वायरस से लडऩे के लिए उपलब्ध करवाए हैं।

Coronavirus:लॉकडाउन में घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रहीं स्मृति ईरानी, दिया यह संदेश

रियूजेबल फेस मास्क और सैनिटाइजर का उत्पादन

कोरोना वायरस की महामारी को कम करने के लिए रेलवे के सभी जोनए उत्पादन इकाइयां और पीएसयू इन दिनों रियूजेबल फेस मास्क और सैनिटाइजर के उत्पादन में लगे हुए हैं। पश्चिमी रेलवे ने 81008 मास्क व 2569 लीटर हैंड सैनिटाइजर, उत्तर मध्य रेलवे ने 77995 मास्क व 3622 लीटर हैंड सैनिटाइजर, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 51961 मास्क व 3027 लीटर हैंड सैनिटाइजर, मध्य रेलवे ने 38904 रियूजेबल फेस मास्क व 3015 लीटर हैंड सैनिटाइजर, पूर्व मध्य रेलवे ने 33473 मास्क व 4100 लीटर हैंड सैनिटाइजर और पश्चिम मध्य रेलवे ने 36342 मास्क व 3756 लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया है।

भीलवाड़ा के बाद अब सुर्खियों में ‘करनाल मॉडल’, कोरोना से निपटने को अपनाई यह नीति

कर्मचारियों को करा रहे उपलब्ध
अनिवार्य वस्तुओं व खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए माल लदान परिचालन 24 घंटे चल रहा है। परिचालन और रखरखाव कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के प्रयास के तहत इन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: रेलवे ने बदला काम, बना डाले 6 लाख फेस मास्क और 40 हजार लीटर सैनिटाइजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो