scriptपरदेस में संकटः भारतीयों को वीजा नहीं दे रहे ब्रिटेन-अमरीका, मदद कर रहे पाक मूल के मंत्री | Indians fight for professional visa in UK and US,Pak minister supports | Patrika News
विविध भारत

परदेस में संकटः भारतीयों को वीजा नहीं दे रहे ब्रिटेन-अमरीका, मदद कर रहे पाक मूल के मंत्री

लोगों ने ब्रिटिश सरकार से अपील की है कि वहां में रहने और काम करने के अधिकारों को कमजोर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रावधानों का दुरुपयोग रोके

नई दिल्लीMay 18, 2018 / 11:20 am

प्रीतीश गुप्ता

Visa

परदेस में संकटः भारतीयों को वीजा नहीं दे रहे ब्रिटेन-अमरीका, मदद कर रहे पाक मूल के मंत्री

लंदन। भारतीय पेशेवरों को वीजा देने से इनकार करने का ब्रिटेन में जमकर विरोध हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीब 30 हजार लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर कर भारतीयों को अपना समर्थन दिया है। इन लोगों ने ब्रिटिश सरकार से अपील की है कि वहां में रहने और काम करने के अधिकारों को कमजोर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रावधानों का दुरुपयोग रोके।
पोर्न स्टार मामले में बड़ा खुलासा, ट्रंप ने खुद लगाई मुहर

पाकिस्तानी मूल के मंत्री ने दिया आश्वासन

ब्रिटेन के गृह विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक भारतीय इंजीनियरों, आईटी पेशेवरों, डॉक्टरों और शिक्षकों समेत कुल 6060 लोगों को पिछले साल दिसंबर के बाद से वीजा देने से इनकार कर दिया गया। पाकिस्तानी मूल के साजिद जावेद ब्रिटेन के गृह मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि वे कुछ गंभीर मामलों की समीक्षा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के वीजा आवेदन को सही तरीके से देखा जाना जरूरी है।
अमरीका में जीवनसाथी के लिए जंग

दूसरी तरफ अमरीका में एच 1 बी वीजाधारियों के जीवनसाथी के लिए वर्क परमिट को लेकर जंग जारी है। वहां भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल के साथ रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के 130 सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से गुहार लगाई कि एच 1 बी वीजाधारक अप्रवासियों के जीवनसाथी को भी वर्क परमिट देना जारी रखें। ओबामा प्रशासन ने एच 1 बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को कानूनी तौर पर अमेरिका में काम करने की परमिशन दी थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन इसे खत्म करने की तैयारी कर रहा है। इस फैसले से वर्क परमिट पा चुके 70 हजार एच-4 वीजाधारक बुरी तरह प्रभावित होंगे। एच 1 बी वीजाधारक के जीवनसाथी को एच-4 वीजा जारी किया जाता है, इनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं।
कर्नाटक जोड़तोड़ः दो विधायकों ने बिगाड़ा अमित शाह का खेल, कांग्रेस के धरने में जा पहुंचे नागेश-शंकर

Home / Miscellenous India / परदेस में संकटः भारतीयों को वीजा नहीं दे रहे ब्रिटेन-अमरीका, मदद कर रहे पाक मूल के मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो