विविध भारत

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक जवान और SPO शहीद

कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया
सुरक्षाबलों को इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी

नई दिल्लीJan 22, 2020 / 07:55 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के अवंतीपोरा ( Awantipora ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ ( Encounter ) के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान और एक SPO भी शहीद हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आतंकी ढेर हो गया।

केजरीवाल का ट्वीट— मेरा मकसद भ्रष्टाचार को हराना, दिल्ली को आगे ले जाना

 

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, इससे पहले कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।”

दिल्ली: भाजपा की सूची पर आप का तंज, चुनाव से पहले ही भगवा पार्टी ने मानी हार

 

दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को दिया टिकट, जारी की उम्मीदवारों की सूची

मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई, जिसके ऊपर श्रीनगर के जवाहर नगर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास से 29 सितंबर, 2018 को आठ हथियार लूटने के आरोप हैं।

मुठभेड़ में मारा गए दूसरे आतंकवादी का नाम वसीम वानी है, जो शोपियां का निवासी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ शोपियां के वाची इलाके में हुआ, जहां आतंकी एक घर में छिपे हुए थे।

इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे।

 

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक जवान और SPO शहीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.