Karnataka : बेंगलूरु हिंसा के आरोपी रियाजुद्दीन को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा
- रियाजुद्दीन पर मुख्य आरोपियों को बचाने का आरोप है।
- आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलूरू में भड़की थी हिंसा।

नई दिल्ली। बेंगलूरु की एक अदालत ने सोमवार को डीजे हल्ली हिंसा के मामले में फरार चल रहे रियाजुद्दीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रियाजुद्दीन पर डीजे हल्ली हिंसा के मुख्य आरोपियों को सुरक्षित पनाह देने के आरोप है। केंद्रीय अपराध शाखा बेंगलूरू ने एक बयान में बताया है कि रियाजुद्दीन पर आरोप है कि वो डीजे हल्ली हिंसा के मुख्य आरोपियों को घटना के बाद नागरहोल के पास एक फार्महाउस में ले गया था। वहां पर रियाजुद्दीन ने हिंसा के मुख्य आरोपियों को सुरक्षित रहने के लिए पनाह दिया था। इस मामले में अभी तक आरोपी फरार चल रहा था। उसे 7 नवंबर को जांच एजेंसी की एक टीम ने गिरफ्तार किया था।
Riyazuddin, absconding accused in DJ Halli violence case, was arrested on 7th Nov on charges of helping & harbouring main accused & sent to judicial custody. He had taken the accused to a farmhouse near Nagarhole & gave them shelter for a few days: Central Crime Branch #Bengaluru pic.twitter.com/PgCMvjMfO7
— ANI (@ANI) November 16, 2020
आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की थी हिंसा
बता दें कि बेंगलूरु में तीन माह पूर्व एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाकों में हिंसा हुई थी। विशेष समुदाय से जुड़े हिंसक भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था। बेकाबू हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi