scriptअब लोकसभा में उठा कठुआ और उन्नाव का मामला, तो स्पीकर ने साफ कहा- इस पर राजनीति नहीं | kathua gang rape and unnao gang rape raise on parliament | Patrika News
विविध भारत

अब लोकसभा में उठा कठुआ और उन्नाव का मामला, तो स्पीकर ने साफ कहा- इस पर राजनीति नहीं

लोकसभा में उठा कठुआ और उन्नाव गैंगरेप का मामला।

नई दिल्लीJul 23, 2018 / 03:05 pm

Kaushlendra Pathak

sumitra mahajan

अब लोकसभा में उठा कठुआ और उन्नाव का मामला, तो स्पीकर ने साफ कहा- इस पर राजनीति नहीं

नई दिल्ली। देश की बहुचर्चित कठुआ और उन्नाव गैंगरेप का मामला सोमवार को संसद में जमकर गूंजा। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में यह मामला उठाते हुए कि देश में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन, जैसे ही उन्होंने यह मामला संसद में उठाया, तो स्पीकर सुमिता महाजन ने उन्हें बीच में ही रोक दिया
कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर यह बोलीं स्पीकर


दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बीच में ही उनकी बात काटते हुए कहा कि बलात्कार को राजनीतिक रंग मत दीजिए। मैं भी एक औरत हूं। हालांकि, स्पीकर के बोलते ही यह मामला शांत हो गया। गौरतलब है कि सोमवार को राज्यसभा के एजेंडे में तीन अहम विधेयक हैं वहीं लोकसभा में बैंकरप्सी कोड का दूसरा संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। इसके अलावा संसद में राफेल डील पर हंगामा होने के आसार हैं। वहीं, इससे पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने टीडीपी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। वह आंध्र के पुनर्गठन अधिनियम को लागू करने की मांग कर रहे हैं। सीपीआई सांसद डी राजा ने राज्यसभा में अलवर लिंचिंग पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा को बताया कि उन्हें 267 के तहत कई सांसदों को नोटिस मिले हैं। हालांकि, वह इन मुद्दों पर नियम के तहत चर्चा की अनुमति नहीं दे सकते हैं।
अलवर लिंचिंग का मामला भी उठा सदन में

इसके अलावा अलवर लिंचिंग के मामले पर सियासी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, राजस्थान पुलिस की कार्रवाई मेरे लिए आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने ऐसा ही पहलू खान की हत्या मामले में किया था। राजस्थान पुलिस गाय के नाम पर हिंसा करने वालों का साथ दे रही है। यह गौ रक्षक और पुलिस इसमें साथ है।

Home / Miscellenous India / अब लोकसभा में उठा कठुआ और उन्नाव का मामला, तो स्पीकर ने साफ कहा- इस पर राजनीति नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो