केरल की छात्रा ने CJI को लिखा दिल छू लेने वाला खत, मुख्य न्यायाधीश ने भी दिया दिलचस्प जवाब
नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2021 09:28:51 am
केरल के त्रिशूर की रहने वाली लिडविना जोसेफ ने कोरोना को लेकर CJI को खत के साथ भेजा एक चित्र, मुख्य न्यायाधीश ने नन्हीं छात्रा को इस अंदाज में दिया जवाब


Kerala class five girl wrote letter to CJI on Corona Pandemic Chief Justice also responds to her
नई दिल्ली। केरल ( Kerala ) की कक्षा 5वीं की छात्रा ने चीफ जस्टिस जस्टिस वी रमन्ना ( Chief Justice of India NV Ramana ) को कोरोना पर दिल छू लेने वाला खत लिखा है। खास बात यह है कि इस नन्हीं छात्रा के खत का सीजेआई ने भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है।