scriptसंसद में हाजिरी के मामले में 85 फीसदी के साथ किरण खेर अव्वल | Kiran Kher tops with 87 percent attendence in parliament | Patrika News
विविध भारत

संसद में हाजिरी के मामले में 85 फीसदी के साथ किरण खेर अव्वल

संसद सत्रों में भाग लेने के मामले में सांसद बने फिल्मी सितारों में अभिनेत्री किरण खेर शीर्ष पर हैं

Sep 05, 2016 / 09:07 am

सुनील शर्मा

kiran kher

kiran kher

नई दिल्ली। संसद सत्रों में भाग लेने के मामले में सांसद बने फिल्मी सितारों में अभिनेत्री किरण खेर शीर्ष पर हैं जबकि रेखा सबसे कम दिन संसद पहुंची। संसदीय घटनाक्रम का रिकॉर्ड रखने वाले पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के मुतबिक चंडीगढ़ से सांसद किरण की हाजिरी 85 फीसदी है और यह सबसे ज्यादा है। वहीं अहमदाबाद से भाजपा सांसद परेश रावल, बीरभूम से तृणमूल के एस रॉय व उत्तरपूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी की उपस्थिति 76 फीसदी दर्ज की गई है।

76 फीसदी उपस्थिति परेश रावल और मनोज तिवारी की
5 फीसदी उपस्थिति रही सबसे कम रेखा की
10 फीसदी हाजिरी मिथुन चक्रवर्ती की
59 फीसदी हाजिरी रही सांसद विनोद खन्ना की
74 फीसदी रही हाजिरी सपा सांसद जया बच्चन की

औसत हाजिरी

82 फीसदी औसत हाजिरी है लोकसभा सांसदों की
79 फीसदी औसत हाजिरी है राज्यसभा सांसदों के लिए
9 फीसदी हाजिरी तृणमूल के देव अधिकारी की रही

10 चर्चाओं में हिस्सा
37 फीसदी हेमा मालिनी की हाजिरी, 10 चर्चा में हिस्सा, 113 सवाल पूछे

कोई सवाल नहीं पूछा
68 फीसदी हाजिरी रही भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की, कोई सवाल नहीं पूछा

मान ने 39 सवाल पूछे
70 फीसदी हाजिरी मूनमून सेन की
64 फीसदी उपस्थिति रही तृणमूल के तपन पॉल की
68 फीसदी मौजूद रही सांसद सिद्धांत महापात्रा की
64 फीसदी हाजिरी रही आप सांसद भगवंत मान की
79 चर्चाओं में हिस्सा लिया तथा 39 सवाल पूछे
70 फीसदी रही अनुभव मोहंती की

Home / Miscellenous India / संसद में हाजिरी के मामले में 85 फीसदी के साथ किरण खेर अव्वल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो