scriptKnow all about antibody cocktail drug effect and its single dose cost | जिस दवा से डॉनल्ड ट्रंप का कोरोना संक्रमण ठीक हुआ, उसे भारत में मंजूरी तो मिल गई, मगर है बहुत महंगी | Patrika News

जिस दवा से डॉनल्ड ट्रंप का कोरोना संक्रमण ठीक हुआ, उसे भारत में मंजूरी तो मिल गई, मगर है बहुत महंगी

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2021 09:50:04 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जब कोरोना संक्रमित हुए थे, तब इसी दवा से उनकी जान बचाई जा गई। अब यह दवा भारत में आ चुकी है और एक बुजुर्ग से इसका सफल इलाज भी हुआ है। मगर यह दवा दूसरी प्रचलित दवाओं से महंगी है।

 

antibody.jpg
नई दिल्ली।

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर अभी जारी है और तभी तीसरी लहर के आने की आशंकाओं ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि तीसरी लहर अब तक की सबसे खतरनाक होगी और यह बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। इस बीच, एक अच्छी खबर यह है वैक्सीन के साथ-साथ कोरोना की दवाओं को लेकर भी लगातार प्रयोग हो रहे हैं। कुछ के नतीजे सुखद रहे, जिसके बाद उन्हें इलाज में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.