scriptWhat is Cytokine Storm know all about its role in infections | रोगों से लडऩे में बेहद जरूरी है साइटोकिन प्रोटीन, मगर कई बार फायदे की जगह होता है नुकसान, जानिए क्यों | Patrika News

रोगों से लडऩे में बेहद जरूरी है साइटोकिन प्रोटीन, मगर कई बार फायदे की जगह होता है नुकसान, जानिए क्यों

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2021 01:59:55 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

कोरोना महामारी से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे तो कोरोना से संक्रमित तमाम मरीज घर पर ही क्वारंटीन यानी आइसोलेट होकर इलाज से स्वस्थ्य हो रहे हैं। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है।

 

protine.jpg
नई दिल्ली।

यह बात तो करीब-करीब सभी जानते हैं कि किसी भी रोग या संक्रमण से लडऩे के लिए हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम मजबूत होनी चाहिए। हालांकि, यह तथ्य बहुत कम लोग जानते होंगे कि इम्यून सिस्टम साइटोकिन (Cytokine) नाम के प्रोटीन का निर्माण करता है। इसका मतलब यह कि साइटोकिन नाम का प्रोटीन मानव शरीर के लिए बेहद जरूरी है। मगर अति हमेशा बुरी और नुकसानदायक होती है। साइटोकिन के साथ भी यही मसला है। तो आइए जानते हैं क्या है साइटोकिन स्टॉर्म (Cytokine Storm) और कैसे इससे आप बच सकते हैं---
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.