रोगों से लडऩे में बेहद जरूरी है साइटोकिन प्रोटीन, मगर कई बार फायदे की जगह होता है नुकसान, जानिए क्यों
नई दिल्लीPublished: May 25, 2021 01:59:55 pm
कोरोना महामारी से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे तो कोरोना से संक्रमित तमाम मरीज घर पर ही क्वारंटीन यानी आइसोलेट होकर इलाज से स्वस्थ्य हो रहे हैं। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है।
नई दिल्ली। यह बात तो करीब-करीब सभी जानते हैं कि किसी भी रोग या संक्रमण से लडऩे के लिए हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम मजबूत होनी चाहिए। हालांकि, यह तथ्य बहुत कम लोग जानते होंगे कि इम्यून सिस्टम साइटोकिन (Cytokine) नाम के प्रोटीन का निर्माण करता है। इसका मतलब यह कि साइटोकिन नाम का प्रोटीन मानव शरीर के लिए बेहद जरूरी है। मगर अति हमेशा बुरी और नुकसानदायक होती है। साइटोकिन के साथ भी यही मसला है। तो आइए जानते हैं क्या है साइटोकिन स्टॉर्म (Cytokine Storm) और कैसे इससे आप बच सकते हैं---