क्या PM उज्जवल योजना के तहत मिल रहा 1 लाख का लोन? जानें सच्चाई
वायरल लेटर में दावा किया जा रहा है कि उज्जवल फाइनेंस योजना के तहत मोदी सरकार लोगों को एक लाख रुपये का लोन दे रही है, जिसकी ब्याज दर 8 फीसदी है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ख़बरें वायरल होती रहती हैं, जिनपर यकीन कर पाना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसी ही एक खबर इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, फेसबुक, व्हाटअप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के नाम का एक अप्रूवल लेटर वायरल हो रहा है।
मोदी सरकार सभी महिलाओं को देगी 60000 रुपये? जानें सच्चाई

इस लेटर में दावा किया जा रहा है कि उज्जवल फाइनेंस योजना के तहत मोदी सरकार लोगों को एक लाख रुपये का लोन दे रही है, जिसकी ब्याज दर 8 फीसदी है। लेटर के मुताबिक इस राशि को भरने के लिए सरकार दो साल का समय भी दे रही है। जिसे आप हर महीने 4,523 रुपये की EMI के तहत भी अदा कर सकते हैं। लेटर में ये भी लिखा है कि इसके लिए आपको 3,200 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर देने होते हैं। ये पैसे देने के कुछ दिन बाद ही आपके खाते में एक लाख रुपए आ जाएंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव का बयान, कोरोना वैक्सीन के उपयोग की आपात मंजूरी दी जा सकती है
An approval letter allegedly issued under 'Pradhan Mantri Ujjawal Finance Yojana' is granting a loan and requesting a payment of ₹3,200 on the pretext of processing fee.#PIBFactCheck: This letter is #Fake. No such scheme is run by the Government of India. pic.twitter.com/3Q23Rf5kGd
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 14, 2020
क्या है दावे का सच?
ये स्कीम पूरी तरह से फ्रॉड है। सरकार कभी भी किसी योजना के लिए पैसे नहीं मांगती है। ये सरकारी योजनाओं के नाम पर धांधली है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के मिलते-जुलते नाम से इस योजना को इसलिए बनाया गया है ताकि लोगों को इसपर भरोसा हो सके। सरकार की तरफ से प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने भी इसे फेक बताया है। अपने ट्वीट में PIB ने लिखा है कि यह लेटर फर्जी है। भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi