scriptMukesh Ambani Reveals The Name Of His Adorable Grandson prathvi | आकाश अंबानी के बेटे का हुआ नामकरण, दादा ने पोते का नाम रखा ‘पृथ्वी’ | Patrika News

आकाश अंबानी के बेटे का हुआ नामकरण, दादा ने पोते का नाम रखा ‘पृथ्वी’

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2020 09:06:22 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

मुकेश अंबानी ने अपने पोते का नाम ‘पृथ्वी’ आकाश अंबानी रखा है, बीते 10 दिसंबर को अंबानी परिवार ने घोषणा की थी कि उनके घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है।

 

mukesh_ambani_reveals_the_name_of_his_adorable_grandson_prathvi.jpeg
Mukesh Ambani Reveals The Name Of His Adorable Grandson prathvi
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलांयस इंडस्ट्री के मालिक के लिए 2020 जाते-जाते और भी बेहद खास बन गया है। दरअसल, इसी महीने मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने एक बेटे को जन्म दिया था। अब अंबानी परिवार ने बेटे के नामकरण कर दिया है। मुकेश अंबानी ने अपने पोते का नाम ‘पृथ्वी’ आकाश अंबानी रखा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.