नाबालिग से रेप के मामले की जांच करेंगे राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष
नई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 04:51:16 pm
मामले की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी और लड़की को भिवानी के बाल सेवा आश्रम में भेज दिया था। पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। इस मामले में भिवानी तथा दादरी के अधिकारियों को सम्मन दिया गया है।
नई दिल्ली। असम की एक नाबालिग से हरियाणा में हुए गैंगरेप एवं छेड़छाड़ मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जांच करेंगे। जांच के लिए वह 12 जून को भिवानी पहुंचेंगे। जांच के लिए हरियाणा बाल आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा भी उनके साथ रहेंगी।