scriptHyderabad Couples collected 16 crores from crowdfunding for son cure | हैदराबाद के कपल्स ने बच्चे के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए एकत्रित किए करोड़ों रुपए | Patrika News

हैदराबाद के कपल्स ने बच्चे के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए एकत्रित किए करोड़ों रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 04:01:20 pm

हैदराबाद के रहने वाले 3 वर्षीय अयांश को दुनिया की सबसे महंगी दवा दिलवाने के लिए उसके पैरेंट्स ने क्राउड-फंडिंग के जरिए 16 करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं।

hyderabad_couple_collects_16_crore_for_sma_son_treatment.jpg
नई दिल्ली। आपने अब तक क्राउड-फंडिंग का उपयोग नए बिजनेस स्टार्ट करने या किसी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के लिए ही सुना होगा। परन्तु हैदराबाद में रहने वाले एक कपल ने अपने तीन वर्षीय बेटे अयांश को बचाने के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 16 करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.