scriptचक्रवात ‘AMPHAN’ को लेकर केरल के 13 जिलों में येलो अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा | NDRF takes over after Yellow alert in 13 districts of Kerala regarding cyclone 'Amfan' | Patrika News
विविध भारत

चक्रवात ‘AMPHAN’ को लेकर केरल के 13 जिलों में येलो अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

IMD ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( SDMA ) ने 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया

 

नई दिल्लीMay 18, 2020 / 06:55 pm

Mohit sharma

t.jpg

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने सोमवार को चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ( Cyclone ‘Amphan’ ) के कारण केरल ( Kerala ) में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है।

इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( SDMA ) ने 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया है।

वहीं, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) और ‘अम्फान’ तूफान दो-दो मोर्चों पर कर रही राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल ( NDRF ) ने अपनी टीमों की संख्या 20 से बढ़ाकर 37 कर ली हैं।

NDRF के डायरेक्टर SN प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपकरणों से लैस हमारी टीमें किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार हैं।

सीएम योगी ने मानी प्रियंका की बात, चिठ्ठी लिख मांगी 1 हजार बसों की लिस्ट

https://twitter.com/ANI/status/1262305190939516929?ref_src=twsrc%5Etfw

SN प्रधान ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए 17 टीमों को लगाया गया था। एक टीम में करीब 45 लोग होते हैं।

वेस्ट बंगाल के 7 जिलों और ओडिशा के 6 जिलों में इन टीमों को तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा कि अब चूंकि कोरोना वायरस और ‘अम्फान’ की वजह से दो-दो मोर्चों पर काम करना पड़ रहा है। इसलिए टीमों की संख्या को बढ़ाया गया है।

मनाली-लेह राजमार्ग खुला के विराम के बाद फिर से खुला

https://twitter.com/IMDWeather/status/1262052008942395393?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है येलो अलर्ट

आपको बता दें कि येलो अलर्ट का मतलब है कि लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि राज्य में भारी बारिश की उम्मीद की जा रही है।

सोमवार को येलो अलर्ट प्रदेश की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।

वहीं मंगलवार के लिए नौ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। आईएमडी ने 24 घंटों में 64.5 मि. मी. से 115.5 मि. मी. बारिश की भविष्यवाणी की है।

जम्मू—कश्मीर: लॉकडाउन में नहीं मिली सरकारी मदद तो मसीहा बने आम लोग, ऐसे कर रहे मदद

https://twitter.com/IMDWeather/status/1262346757960282118?ref_src=twsrc%5Etfw

मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं। SDMA ने भूस्खलन ( Landslide ) की संभावना वाले क्षेत्रों और नदी के किनारे व तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

SDMA ने तेज रोशनी व गर्जना के अलावा 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलने वाली हवाओं की चेतावनी दी है। यह चेतावनी 22 मई तक प्रभावी रहेगी।

Home / Miscellenous India / चक्रवात ‘AMPHAN’ को लेकर केरल के 13 जिलों में येलो अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो