scriptनीतीश कुमार ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा | Nitish Kumar denied speculation of JDU joining the central government | Patrika News
विविध भारत

नीतीश कुमार ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा

नीतीश कुमार का बड़ा बयान
जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों गलत

नई दिल्लीOct 31, 2019 / 09:08 pm

Shivani Singh

nitish.jpeg

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने स्पष्ट कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं है।’

यह भी पढ़ें

चीन ने भारत के आंतरिक मामले में दिया दखल, कश्मीर को दो नए केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर जताया विरोध

बुधवार को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव क़े सी़ त्यागी ने कहा था, ‘अगर सांसदों की संख्या के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निमंत्रण आता है, तो हमारी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी।’

यह भी पढ़ें

कर्नाटक विधानसभा उप-चुनावः कांग्रेस ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची

इसके बाद जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज होने लगी थीं।

नीतीश के नकारने के बाद त्यागी ने भी कहा कि जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

Home / Miscellenous India / नीतीश कुमार ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो