scriptLoC पर घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान, भारत ने सीमा पर तैनात किए 3 हजार अतिरिक्त जवान | Pakistan infiltrates LoC, India deployed 3 thousand additional troops on border | Patrika News
विविध भारत

LoC पर घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान, भारत ने सीमा पर तैनात किए 3 हजार अतिरिक्त जवान

HIGHLIGHTS

India Pakistan Tension On LoC: पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और भारत को अस्थिर करने के लिए लगातार LoC पर घुसपैठ की कोशिश करता रहा है।
अब LoC पर पाकिस्तान की हर नापाक हरकतों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने LoC पर तीन हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।

नई दिल्लीSep 19, 2020 / 10:33 pm

Anil Kumar

loc indian troops

Pakistan infiltrates LoC, India deployed 3 thousand additional troops on border

श्रीनगर। भारत-चीन के बीच LAC यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव जारी है, तो वहीं इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान LoC यानि लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ की फिराक में है। LoC पर भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों से तनाव जारी है।

पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और भारत को अस्थिर करने के लिए लगातार LoC पर घुसपैठ की कोशिश करता रहा है। हालांकि सीमा पर मुस्तैदी से तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को हर बार नाकाम किया है।

Jammu and Kashmir के Kupwara में सुरक्षाबलों ने आतंकी का किया ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

अब जब चीन के साथ LAC पर तनाव है तो ऐसे में पाकिस्तान ने भी LoC पर अपनी नापाक हरकतों को बढ़ा दिया है। ऐसे में इससे निपटने के लिए भारतीय सेना ने LoC पर तीन हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wblhd

नवंबर में पाकिस्तान कर सकता है घुसपैठ

सूत्रों के हवाले मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की हर चालबाजी को नाकाम करने के लिए भारतीय जवानों की तैनाती की गई है। पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को घुसपैठ कराने की साजिश को विफल करने के लिए भारतीय जवानों को सीमा पर तैनात किए गए हैं।

सूत्र ने आगे बताया है कि आतंकियों के घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान की हर साजिश को भारतीय जवानों ने विफल किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा अक्टूबर-नवंबर में ठंड के मौसम में बर्फबारी के बीच आतंकियों को घुसपैठ कराने की हर कोशिश को नाकाम किया है।

LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के BAT कमांडो और आतंकी, सेना ने किया ढेर

अब एक बार फिर से बर्फबारी का मौसम आने वाला है। ऐसे में भारतीय सेना LoC पर काफी सतर्क है और पाकिस्तान की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। सूत्र ने बताया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर साजिश से निपटने के लिए तैयार है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने LoC का दौरा किया था और हालात का जायजा लेते हुए जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

Home / Miscellenous India / LoC पर घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान, भारत ने सीमा पर तैनात किए 3 हजार अतिरिक्त जवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो