scriptMotivational: एक टाइम दलिया खाकर घटाया 33 किलो वजन, जानें स्लिम ट्रिम रहने का गजब फार्मूला | Patrika Motivational: Weight loss 33 kg after eating one time daliya | Patrika News
विविध भारत

Motivational: एक टाइम दलिया खाकर घटाया 33 किलो वजन, जानें स्लिम ट्रिम रहने का गजब फार्मूला

प्रेग्नेंसी के बाद अचानक बढ़ गया था 98 किलो वजन
एक साल में डाइट प्लान कर वजन ऐसे किया काबू

नई दिल्लीDec 24, 2020 / 09:53 pm

Mohit sharma

untitled_4.png

नई दिल्ली। अक्सर आपने लोगों को अपने मोटापे या बढ़ते वजन को लेकर चिंताग्रस्त होते देखा होगा। इसके साथ ही कुछ लोग अपना मोटापा घटाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसने अपना वजट घटाने के लिए एक बेहद सरल और बेजोड़ तरीका खोज निकाला। यही नहीं इसके परिणाम भी चौंकाने वाले थे। दरअसल, 31 साल की मीतू आज उन लोगों के लिए प्रेरणा का श्रौत बन गईं है, जो अपने भारी शरीर को लेकर परेशान रहते हैं।

Utility: 1 जनवरी से इन 10 नियमों में होने जा रहा बदलाव, साल खत्म होने से पहले हो जाएं अपडेट

प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़कर 98 किलो

एक सर्टिफाइड न्यूट्रीशनिस्ट और हेल्थ कोच मीतू त्यागी का प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़कर 98 किलो हो गया था, जिसके चलते उसको तमाम तरह के हेल्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मीतू के बढ़ते वजन का फर्क उसके आत्मविश्वास और स्टैमिना पर भी साफ दिखाई देने लगा। ऐसे में उसने किसी भी तरह अपना वजन घटाने की ठानी और एक साल के भीतर 33 किलो तक वजन कम कर लिया। अभी आप सोच रहे होंगे, मीतू ने जाने वजन कम करने का ऐसा कौन सा तरीका खोज निकाला, जिससे उसका वेट 33 किलो तक कम हो गया।

एक साल के भीतर वजन कम करने की ठानी

मीतू की मानें तो जब वह प्रेग्नेंट थी, तो उसका वजह अचानक काफी बढ़ गया था। उस समय उसको थायरॉयड और पीसीओडी जैसे रोगों ने जकड़ लिया था। कुछ ही समय में उसका वजह इतना बढ़ गया था कि वो सीढिय़ां तक नहीं चढ़ पाती थी और थोड़ा चलते ही उसका सांस फूलने लगता था। इस बीच उसने डाइट के माध्यम से एक साल के भीतर अपना वजन कम करने की ठानी।

वजन कम करने के लिए अपनाई यह डाइट-
– नाश्ता– ओट्स, पोहा, सेंडविज और बेसन का चिल्ला
– दोपहर का खाना– एक कटोरी दही, मोटे आटे की रोटियां
– रात का खाना– मखाने की खीर, एक कटोरी दलिया
– एक्सरसाइज से पहले– भीगी हुई मूंगफली, सेब
– एक्सरसाइज के बाद– चुकंदर का रस

एक्सरसाइज– स्किपिंग, स्पॉट जंपिंग, वेट ट्रेनिंग आदि।

Weather Update: Delhi-NCR को मिलेगी सर्दी से राहत! जानिए इन राज्यों में मौसम का हाल

मीतू बताती हैं कि नियमित व्यायाम और डाइट पर कंट्रोल करके थायरायड जैसी बड़ी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yabai

Home / Miscellenous India / Motivational: एक टाइम दलिया खाकर घटाया 33 किलो वजन, जानें स्लिम ट्रिम रहने का गजब फार्मूला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो