नई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 09:48:39 pm
Anil Kumar
पेटीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना की इस दूसरी लहर के बीच देश में मौजूदा ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए पेटीएम फाउंडेशन 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (ओसीएस) का आयात करेगा।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 50 से अधिक लोगों की जान चुकी है। वहीं ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर हर संभव कोशिश कर रही हैं। दूसरी तरफ कई प्राइवेट संस्थाएं भी आगे आई हैं और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन टैंकर मंगा रही हैं।