नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 11:31:59 am
Saurabh Sharma
दिल्ली के पेंटामेड अस्पताल में सिर्फ 1.5 घंटे की मेडिकल ऑक्सीनज बची है। कैजुअल्टी के सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास सिर्फ 1.5 की ऑक्सीजन है। यहां करीब 60 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 10-11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के गंगाराम, या जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल ही नहीं बल्कि थोड़े छोटे अस्पतालों में भी Oxygen Crisis है। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के नामी हॉस्पिटल में से एक पेंटामेड हॉस्पिटल में सिर्फ 1.5 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। अगर समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली तो 60 मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। आपको बता दें कि आज सुबह की गंगाराम में 5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है, लेकिन दिल्ली के कई हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कमी देखने को मिल रही है।