नई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 06:27:17 pm
Anil Kumar
ड्रग फर्म मैनकाइंड फार्मा ने आधिकारिक बयान में कहा कि वह मृतक डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों, फार्मासिस्टों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को 100 करोड़ रुपये का अनुदान देगा, जो महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। हर दिन 3 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, तो वहीं 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। वहीं देशभर के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश कर रही है, ताकि हजारों जिंदगियों को बचाया जा सके।