scriptPetrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पहली बार पेट्रोल 100 के पार | petrol diesel price today Petrol crosses 100 for first time in Mumbai | Patrika News
विविध भारत

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पहली बार पेट्रोल 100 के पार

आज डीजल की कीमत में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं पेट्रोल के दाम हर लीटर पर 28 पैसे बढ़े। पहली बार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है।

नई दिल्लीMay 29, 2021 / 10:22 am

Shaitan Prajapat

petrol and diesel

petrol and diesel

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आज डीजल की कीमत (Diesel Price) में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं पेट्रोल के दाम (Petrol Price) हर लीटर पर 28 पैसे बढ़े। पहली बार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपये और डीजल की कीमत 92.17 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों एक दिन पहले यानि कल 28 मई 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।

 

यह भी पढ़ें

शुभ संकेत धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: देश के 200 जिलों में कम हुए रोजाना केस, पॉजिटिविटी रेट में भी घटी

पहली बार मुंबई में पेट्रोल 100 के ऊपर
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा करने से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पहली बार पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चली गई। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ हुआ है। पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 100.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 92.17 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 93.94 रुपए जबकि डीजल का दाम 84.89 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 93.97 और डीजल 87.74 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपए और डीजल 89.65 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 97.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 89.99 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 104.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.79 रुपये प्रति लीटर हैं। इस प्रकार मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 104.62 रुपये प्रति लीटर हैं जबकि डीजल 95.76 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें

Patrika Positive News: स्वयंसेवी संस्थाओं ने खोला दूसरा कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे डॉक्टर—ऑक्सीजन सहित इलाज की सभी व्यवस्थाएं


एक मैसेज से जानिए आज के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Home / Miscellenous India / Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पहली बार पेट्रोल 100 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो