नई दिल्लीPublished: May 16, 2021 01:17:53 pm
Shaitan Prajapat
Patrika Positive News: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्था, गैर सरकारी संस्था और स्वयं सहायता समूह भी राहत के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में रोहिणी के सेक्टर-9, रजापुर में दूसरा कोविड केयर सेंटर खोला गया है।
Patrika Positive News: पूरी दुनिया इस समय महामारी कोरोना वायरस से जुझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में तबाही मचा रखी है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर ही है। वहीं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्था, गैर सरकारी संस्था और स्वयं सहायता समूह भी राहत के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। पत्रिका पॉजिटिव न्यूज कैंपेन ( Patrika Positive News ) के अंतर्गत हम आज आपको एक ऐसे एनजीओ के बारे में बताने जा रहे है, जो इस संकट की घड़ी में मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर खोला है।